Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • सूखने की कगार पर गंगरेल बांध : दो टीएमसी रह गया पानी, यहीं से बुझती है रायपुर की प्यास

सूखने की कगार पर गंगरेल बांध : दो टीएमसी रह गया पानी, यहीं से बुझती है रायपुर की प्यास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल की भीषण गर्मी के कारण धमतरी स्थित गंगरेल बांध में दो टीएमसी उपयोगी पानी शेष रह गया है, जो कुल क्षमता से मात्र 8 प्रतिशत ही है। 32.5 टीएमसी क्षमता वाला गंगरेल बांध सूखने की कगार पर है। गंगरेल बांध करीब 12 से 13 साल बाद सूखे की मार झेल रहा है। मानसून समय पर दस्तक नहीं देता है और अच्छी वर्षा नहीं होती है, तो इसका सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा। साथ ही पेयजल आपूर्ति में कटौती की जाएगी। गंगरैल से ही रायपुर के लिए पानी सप्लाई किया जाता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required