Search for:

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 341.04 अंकों (0.46%) की बढ़त के साथ 74,169.95 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 111.55 अंकों (0.5%) की बढ़त लेकर 22,508.75 अंकों पर बंद हुआ। आज एक समय सेंसेक्स 74,376.35 अंकों के इंट्राडे हाई और निफ्टी 22,577.00 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था। हालांकि, शेयरों में बिकवाली हावी होने पर इसमें गिरावट आ गई।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और 10 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 33 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा 3.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.41 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.31 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.90 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.63 प्रतिशत, जोमैटो 1.54 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.45 प्रतिशत, सनफार्मा 1.26 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.07 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.85 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.72 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.63 प्रतिशत, इंफोसिस 0.62 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

जबकि दूसरी ओर नेस्ले इंडिया के शेयर 0.76 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.56 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.54 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.40 प्रतिशत, टीसीएस 0.35 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.19 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.18 प्रतिशत, लार्सन एंड टु्ब्रो 0.17 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required