Search for:
  • Home/
  • दिल्ली/
  • दिल्ली में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि तेज हवाओं को लेकर चेताया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के दौरान तेज घन गर्जन और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि वे घर से निकलने से पहले यातायात की स्थिति की जानकारी लें। जलभराव की संभावना वाले इलाकों से लोगों दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए।

रविवार को दिल्ली में दिनभर उमस और गर्मी रही। हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है।

आर्द्रता का स्तर 97 से 60 फीसदी तक रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों में भारी बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required