Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या, गाड़ी किस्त चुकाने को लेकर हुआ था विवाद

पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या, गाड़ी किस्त चुकाने को लेकर हुआ था विवाद

राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। गाड़ी की किस्त चुकाने और शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपितों ने पहले उसके सिर पर डंडा मारा, फिर कपड़े से गला घोंटकर मार डाला। धरसींवा पुलिस ने आरोपित पिता प्रहलाद पटेल और भाई सुनील दत्त पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सोमवार को धरसींवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि निमोरा गांव में खेत में लाश पड़ी है। जिसकी पहचान श्याम सुंदर पटेल (25) के रूप में हुई। पता चला कि कुछ घंटे पहले उसका पिता और बड़े भाई से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपितों ने हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि श्याम सुंदर ने कुछ महीने पहले गाड़ी खरीदी थी। जिसकी किस्त पटाने को लेकर वह घर पर अक्सर विवाद करता था। हत्या के दिन वह अपने भाई के साथ मारपीट कर रहा था। तभी पिता ने गुस्से में आकर पीछे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गया। फिर बड़े भाई ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया और पास के ही खेत में लाश फेंक दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required