Search for:
  • Home/
  • छत्तीसगढ़/
  • राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में बस्तर के युवा प्रतिभाओं ने जीते कांस्य पदक

राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में बस्तर के युवा प्रतिभाओं ने जीते कांस्य पदक

जगदलपुर

राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप का आयोजन लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के स्टेडियम तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया गया था, जिसमे बस्तर से 11 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया, वहीं चैंपियनशिप में भारत के 850 खिलाड़ीयों ने भाग लिया था।

बस्तर के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए एलेक्स कुमार, युवराज सिंह, कु, सुरभि यादव ने सिल्वर पदक व कु, शानिका पना, कु, सोनाली कुशवाहा, कु, अनवी जैन, शोर्यवर्धन जैन, पुष्कल जैन, विवान बाजपेई ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। कोच अब्दुल मोईम के नेतृत्व में बस्तर के युवा प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।  उनके इस उपलब्धि पर जुडो संघ के अध्यक्ष किरण देव विधायक जगदलपुर, पार्षद राजपाल केशर, संग्राम सिंह राणा ने युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required