कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, बस का इंतजार कर रही थी
नई दिल्ली। कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई है। हरसिमरत रंधावा की उम्र 21 साल थी। हरसिमरत रंधावा कनाडा के ओंटारियो स्थित मेहॉक कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं। हैमिल्टन की पुलिस के अनुसार हरसिमरत रंधावा को गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद वो मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पाया कि हरसिमरत रंधावा बेहोश थीं। उनके सीने में गोली लगी थी और खून बह रहा था। हरसिमरत रंधावा को हैमिल्टन पुलिस तुरंत अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान भारतीय छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हरसिमरत रंधावा घर से बाहर आकर बस का इंतजार कर रही थीं। टोरंटो में भारतीय उच्चायोग ने बताया है कि गैंगवॉर की वजह से हरसिमरत को गोली लग गई। हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक जब हरसिमरत रंधावा बस स्टॉप पर थीं, तब वहां दो गुटों के बीच फायरिंग होने लगी। दोनों गुट एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को ये जानकारी मिली है कि एक काली कार में बैठे अपराधी की चलाई गोली हरसिमरत रंधावा को लगी। भारतीय उच्चायोग इस मामले में हरसिमरत रंधावा के परिवार से संपर्क में है। हरसिमरत रंधावा के शव को वापस भेजने के लिए तमाम जरूरी कदम जल्द से जल्द उठाए जा रहे हैं।