Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर, एमएस धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर, एमएस धोनी करेंगे चेन्नई की कप्तानी

नई दिल्ली। एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साल 2023 में चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से लगातार एमएस धोनी आईपीएल में खेल तो रहे हैं, लेकिन बतौर​​ खिलाड़ी ही दिख रहे हैं। लेकिन अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में इस साल एमएस धोनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे। इस बीच खबर आई है कि रुतुराज गायकवाड पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बताया जाता है कि उनकी कोहनी में फ्रेक्चर हुआ है। ये अपन अपने में एक बड़ा घटनाक्रम हैं।

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस साल अब तक पांच मैच खेल चु​की है। इसमें से केवल एक ही मैच टीम जीतने में कामयाब रही है। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था, इसके बाद बैक टू बैक चार मैच टीम हार चुकी है। टीम के पास केवल दो ही अंक हैं। टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। टीम की अब टॉप 4 में जाने की संभावनाएं धूमिल सी होती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अगर यहां से भी टीम जीत के रथ पर सवार होती है तो ये कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन ये आसान भी नहीं होने वाला।

इससे पहले साल 2022 में एमएस धोनी ने टीम की कमान छोड़ दी थी, इसके बाद रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते टीम जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और फिर से धोनी को कमान दी गई, लेकिन इसके बाद भी टीम कुछ खास नहीं कर सकी, इतना जरूर हुआ कि अगले साल यानी 2023 में टीम ने धोनी की कप्तानी में टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। अब देखना होगा कि जब धोनी फिर से कप्तान बनेंगे तो टीम बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है।

आईपीएल में एमएस धोनी अब तक चेन्नई के लिए अब तक 226 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से टीम ने 133 में जीत दर्ज की है, वहीं 91 में हार का सामना भी करना पड़ा है। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में ही अब तक पांच बार खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। अब अगले मैच की बात की जाए तो सीएसके का मुकाबला केकेआर से चेन्नई में होगा। इसमें धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required