Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • महंगाई का एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े

महंगाई का एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े

नई दिल्ली। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर भी 50 रुपए महंगे हो गए हैं। यह वृद्धि आज रात से लागू होगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए हैं।

इसी को लेकर मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगीं। इसके तहत उज्जवला योजना के सिलेंडर 500 रुपए से बढ़ कर 550 रुपए हो जाएगी। वहीं सामान्य घरेलू सिलेंडर 803 रुपए से 853 रुपए हो जाएंगे।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमने LPG के मामले में बहुत लंबा सफर तय किया है। एक समय था जब आपको LPG सिलेंडर के लिए खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था और अब आप बस एसएमएस कर सकते हैं या ऐप पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि आज हमारे पास 100% एलपीजी प्रति घर कवरेज है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required