Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी, पीस कमेटी की बैठक में बोले संभल सीओ अनुज चौधरी

ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी, पीस कमेटी की बैठक में बोले संभल सीओ अनुज चौधरी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी का एक और ब्यान सामने आ रहा है। उन्होनें अपने 52 जुमे और एक होली वाले ब्यान को दोहराते हुए पूछा कि इसमें क्या गलत है। यदि इसमें कुछ गतल है तो आप कोर्ट जा सकते है। उन्होनें आगे कहा कि ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको भी हमारी गुझिया खानी पड़ेगी। उन्होनें कहा कि मन में कड़वाहट लेकर आप भाईचारे की बात नहीं कर सकते। सीओ अनुज चौधरी यह बात बुधवार को संभल में आयोजित पीस कमेटी की मीटिंग में बोल रहे थे।

उन्होनें कहा कि भाईचारे की बात तभी हो सकती है, जब दोनों ओर से मुंह मीठा हो। ऐसा नहीं की मन में कड़वाहट भरा हो और ऊपर से भाईचारे की बात की जाए। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि यदि आपलोग हमें ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपलोगों को भी हमारी गुझिया खानी पड़ेगी। इसी से भाईचारा मजबुत होगा। इस मोके पर उन्होनें अपना होली वाला ब्यान फिर से दोहराया। अनुज चौधरी ने कहा कि हिंदुओं की होली साल में एक बार आती है और आपका जुमा हर हफ्ते आता है। इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

चौधरी ने कहा कि संभव है कि छत पर नमाज के वक्त भीड़ जमा हो जाए और छत ही धंस जाए। इसलिए किसी भी छत पर नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम सदर से छत पर नमाज की अनुमति मांगी थी। इसके जवाब में एसडीएम ने कहा कि जामा मस्जिद के चबूतरे के बाहर भी नमाज नहीं होगी। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वह सबको समझाएं कि नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा करें।

पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जश्न के माहौल में बवाल या किसी अन्य तरह की दिक्कत पैदा होगी तो इससे दिक्कत दोनों पक्ष को भुगतना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि संभल को छोड़ कर किसी भी जिले में बीते तीन महीने के अंदर कोई बवाल नहीं हुआ है। यहां जो दंगे हुए उसमे कितने लोग थे। यह यहां मौजूद सभी लोगों को पता है। बावजूद इसके वहीं लोग जेल भेजे जा रहे हैं जिनके खिलाफ सबूत हैं। ऐसा नहीं है कि किसी को बिना सबूत के जेल भेजा गया हो।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required