Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • ईद के अवसर पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा तोहफा, बीजेपी देगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट

ईद के अवसर पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा तोहफा, बीजेपी देगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट

नई दिल्ली। मुस्लिम समुदाय जल्द ही ईद के बड़े त्योहार को सेलिब्रेट करने वाला है। लेकिन उनके इस त्योहार से पहले केंद्र की मोदी सरकार गरीब मुस्लिम परिवार के लोगों को खास तोहफा देने वाली है। सौगात ए मोदी नाम से केंद्र सरकार ने योजना की शुरुआत की है।

देशभर में 32 लाख गरीब मुसलमानों को बीजेपी सौगात-ए-मोदी किट वितरित करेगी। इस किट में बहुत सी वो जरूरी वस्तुएं होंगी, जिसका इस्तेमाल ईद पर किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि गरीब मुस्लिम परिवार भी बिना किसी अभाव के खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सकें। बीजेपी का मानना है कि इस प्रयास से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ने के साथ ही गरीबी उन्मूलन की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा।

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से इस पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत 32 हजार बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बीजेपी कार्यकर्ता 32 हजार मस्जिदों में जाकर संपर्क करेंगे और वहां मौलाना और मुस्लिम धर्मगुरुओं को इस बारे में जानकारी देंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता को 100 लोगों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किट के लिए गरीब मुसलमानों को चिन्हित करने का अभियान आज से शुरू किया गया है। नई दिल्ली के गालिब अकादमी से इस अभियान की शुरुआत की गई है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने और ईद, जैसे आगामी त्योहार के मद्देनजर अल्पसंख्यक मोर्चा ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगा। उनको जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा और जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के तहत वितरित की जाने वाली किट में कई तरह की चीजें होंगी। किट में खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा, सेवइयां, सूखे मेवे और चीनी भी होगी। इसके अलावा महिलाओं को जो किट दी जाएगी उसमें उनके लिए सलवार सूट का कपड़ा होगा। इसी तरह पुरुषों की किट में कुर्ता पायजामा होगा। प्रत्येक किट की कीमत लगभग 600 रुपये के आसपास होगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required