Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • विमान के उड़ान में हुई देरी, एयर इंडिया पर भड़कीं एनसीपीएसपी नेता सुप्रिया सुले

विमान के उड़ान में हुई देरी, एयर इंडिया पर भड़कीं एनसीपीएसपी नेता सुप्रिया सुले

नई दिल्ली। एनसीपीएसपी सांसद सुप्रिया सुले ने उड़ान में देरी को लेकर एयर इंडिया की तीखी आलोचना की है। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अपील की कि वे एयरलाइंस को जवाबदेय बनाने के लिए कड़े नियम कानून लागू करें। सुप्रिया सुले ने बताया कि उनकी फ्लाइट करीब एक घंटे 19 मिनट देर हुई। उन्होंने कहा कि ये लगातार देखा जा रहा है कि फ्लाइट्स में देरी हो रही है और इससे यात्री परेशान हो रहे हैं।

सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि मैं एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 से यात्रा कर रही थी, लेकिन यह एक घंटा 19 मिनट देरी से उड़ी। यह लगातार देखा जा रहा है और इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह अस्वीकार्य है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु से अपील है कि वे कड़े नियम लागू करें ताकि एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया को लगातार हो रही देरी के लिए जवाबदेय ठहराया जा सके और यात्रियों के लिए बेहतर सर्विस स्टैंडर्ड सुनिश्चित किए जाएं।

एक अन्य पोस्ट में सुले ने लिखा कि एयर इंडिया की उड़ानें लगातार देरी से उड़ती हैं। यह अस्वीकार्य है। हम प्रीमियम किराया देते हैं, लेकिन उसके बाद भी उड़ानें कभी टाइम पर नहीं होतीं। बच्चे, बुजुर्ग और कामकाजी लोग, सभी इस कुप्रबंधन से प्रभावित होते हैं।

सुप्रिया सुले के सोशल मीडिया पोस्ट पर एयर इंडिया ने प्रतिक्रिया दी है। एयर इंडिया ने लिखा कि मैम, हम मानते हैं कि देरी बहुत परेशान करने वाली हो सकती है। हालांकि कई बार संचालन संबंधी मुद्दों की वजह से देरी हो जाती है, जिनकी वजह से उड़ानों को फिर से शेड्यूल करना पड़ता है, लेकिन ये हमारे बस में नहीं हैं। आपकी मुंबई जाने वाली उड़ान एक घंटा देरी से उड़ी, उसकी वजह भी ऐसी ही एक समस्या थी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required