Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सहयोगी वाल्मिक कराड पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोप लगने के बाद मुंडे से मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था। इस्तीफे की खबर आने के बाद फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया है।

इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया, पहले दिन से ही मेरी दृढ़ मांग है कि बीड जिले के मसाजोग में संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मन बहुत दुखी हुआ।

इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है। पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी है। इसलिए, चिकित्सकीय कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल में मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) की ओर से दायर आरोपपत्र और दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है।

क्या है मामला
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया था। उन्हें प्रताड़ित भी किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required