Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • पीएम मोदी 10-12 फरवरी को करेंगे फ्रांस दौरा, AI समिट में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी 10-12 फरवरी को करेंगे फ्रांस दौरा, AI समिट में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे, जो द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूती देने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और फ्रांस के बीच कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी। पीएम मोदी पेरिस में एआई समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उप प्रधानमंत्री कई अन्य लोग शिरकत करेंगे।

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर हो रही है और प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे।

विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को ही राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। रात्रिभोज में टेक डोमेन से बड़ी संख्या में CEO और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। अगले दिन 11 फरवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मैक्रों के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे यह हाल के दिनों में आयोजित होने वाला तीसरा ऐसा उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन है। इनमें से पहला 2023 में यूके में, दूसरा 2024 में कोरिया गणराज्य में और अब यह फ्रांस में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 12 फरवरी को मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी करेंगे। दूतावास का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान किया जाएगा। भूमध्यसागरीय तट पर मार्सिले फ्रांस के दक्षिण में स्थित शहर है। मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2023 में फ्रांस यात्रा के दौरान की गई थी।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required