Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर

अजमेर दरगाह पर चढ़ाई गई पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज चादर लेकर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। उन्होंने चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद पीएम मोदी का भेजा हुआ संदेश पढ़कर सुनाया।

अजमेर दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने किरेन रिजिजू को दरगाह की तस्वीर भेंट में दी। साथ ही उन्हें अजमेर का फेमस जायका सोहन हलवा भी दिया गया। रिजिजू ने महफिल खाने में ऐप और वेब पोर्टल भी लॉन्च किय, इससे दरगाह आने वाले लाखों लोगों को कठिनाई नहीं होगी। इस ऐप पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां रहेगी।

पीएम मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को उर्स की चादर सौंपी थी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चादर चढ़ाने से पहले कहा कि उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिला है।

रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है। विविधता में एकता हमारी संस्कृति है। हिंदू, जैन या सिख सभी समुदाय के लोग गरीब नवाज से दुआ मांगते हैं। पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required